हेमन्त कुमार लखनऊ ।

लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल आ रहा है इसलिए हर राज्‍य में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कई राज्‍यों में कोरोना के मामलों में जबरदस्‍ती तेजी देख उत्‍तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को आदेश देकर अलर्ट तो पहले ही कर दिया था लेकिन अब मुख्‍यमंत्री ने अतिरिक्‍त सतर्कता बरतने के आदेश दे दिए हैं। योगी का कहना है कि भले ही फिलहाल राज्‍य में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जरा सी लापरवाही बरतने पर दिक्‍कत हो सकती है। इसलिए नियमों का पालन किया जाए और सावधानी बरती जाए।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सरकारी अधिकारियों और जिम्‍मेदार पदों पर बैठे लोगों को कोरोना को कंट्रोल करने के तरीके बताते हुए कई आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि सीएमओ और डीएम द्वारा नियमित रूप से कोविड-19 अस्‍पतालों या जहां भी कारोना मरीजों का इलाज चल रहा है वहां जाकर स्थिति का जायजा लें और एक चक्‍कर इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में लगाकर भी स्थिति की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जिलों में इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। इस नियम का वर्तमान से पालन करना होगा।