देवदह ब्यूरो महराजगंज ।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गोपी टोला कोइरी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज में दबिश देखकर अवैध कच्ची शराब बेचती हुई तीन महिलाओं *1-* राजवती पत्नी दयानंद *2-* लक्ष्मी पत्नी पप्पू *3-* नर्मदा पत्नी रामसागर निवासीगण गोपी टोला कोइरी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज। कब्जे से 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई व तीन कुंतल लहन नष्ट किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 158/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।
*पुलिस टीम-*
*1-* प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
*2-* जिलाजीत सिंह आबकारी निरीक्षक
*3-* उ0नि0 इस्माइल खान थाना कोतवाली जनपद महराजगंज
*4-* हे0कां0 रमेश यादव
*5-* कां0 राजेश यादव
*6-* कां0 राजीव यादव
*7-* म0आ0 नेहा गौतम
*8-* म0आ0 रूपांजलि सिंह
*9-* आबकारी आरक्षी ब्रह्मानंद, विनीत कुमार,
रविंद्र कुमार, उदय राज कुमार
0 Comments