महराजगंज कोविड अपडेट: होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति पर रखे विशेष निगरानी ।



 


के एम पटेल /हेमन्त संवाददाता ।

 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय में कोविड निगरानी समिति की बैठक करते ।

 महराजगंज, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल व मुख्य चिकित्साधिकारी एंव सैम्पलिंग व आर आर टी प्रभारी संग बैठक कर कोरोना नियंत्रण तथा होम आइसोलेशन में संक्रमित ब्यक्ति की गहन जाच उपचार की समीक्षा की ।

जिलाधिकारी ने डा0आइ ए अन्सारी को निर्देशित किया कि   आर टी पी सी आर कोरोना जांच की रिपोर्ट की तिथिवार रिर्पोट प्रस्तुत करें, तथा कितने समय में रिर्पोट प्राप्त हो रही है एंव कितने की रिर्पोट नही मिल पा रही है । संक्रमित ब्यक्ति किसी भी दशा में बाहर या हाट बाजार न जाय । रिर्पोट प्राप्त पश्चात कार्यवाहिया शुरू कर दिया जाय । एस डी एम ग्राम व शहर मुहल्लो में संक्रमित ब्यक्ति की संख्या अधिक है तो कन्टेनमेन्ट में गाव व मुहल्लो को सील किया जाय एंव आवश्यक बस्तुओं को उपलब्ध कराया जाय ।

आर आर टी टीम को भी निर्देशित किया कि टीम हर संक्रमित ब्यक्ति से  सम्पर्क करें एंव पूरा विवरण नोटकर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय । संक्रमित ब्यक्ति की होम आइसोलेशन मेंआर आर टी टीमें शत प्रतिशत भ्रमण कर उपचार व ब्यवस्था तथा निगरानी रखे । आर आर टी टीमें लापरवाही न बरते ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, एसडीएम सदर साई तेजा सीलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार,स्वास्थ्य से सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे ।


Post a Comment

0 Comments