अमित देवदह संवाददाता ।
इंटरमीडिएट मे अभय कुशवाहा 94 प्रतिसत अंक , अंकिता का 93 प्रतिसत अंक ।
हाइस्कूल में कनक त्रिपाठी, खुशी सोनी, हर्ष लाट, मोहम्मद कैफ, प्रियांशु, राहुल गुप्ता, आफताब अंसारी, राजनंदनी सुल्तानिया, शाम्भवी मद्धेशिया और तान्या साही 95.66 प्रतिसत अंक ।
इंटरमीडिएट वर्ग में अभय कुशवाहा का मंडल तथा जनपद में प्रथम । हाइस्कूल वर्ग में जनपद में 10 विद्यार्थियों का 95.66% अंक के साथ पहला स्थान । अंकिता त्रिपाठी ने 93 प्रतिसत अंको के साथ मंडल में तृतीय तथा एवं जनपद मे भी दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
0 Comments