महराजगंज : पराविधिक स्वयं सेवकों व पैनल अधिवक्ताओं ने चलाया डोर टू डोर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम ।


 


देवदह ब्यूरो महराजगंज ।


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक-02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्र्तगत विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाना है जिसके अनुपालन में जनपद न्यायाधीश  जय प्रकाश तिवारी के आदेशानुसार सभी पराविधिक स्वयं सेवकों, पैनल अधिवक्ताओं, छात्रों की कुल 18 टीम बनायी गयी है जिनके द्वारा मुख्यालय, तहसील, ब्लाक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर डोर टू डोर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अनुक्रम में टीम द्वारा आज दिनांक-12.10.2021 को एक्सीलेन्ट पब्लिक इण्टर कालेज, सरडीहा लूटपुरवा चैराहा, महराजगंज में विधिक साक्षरता/जागरूकता षिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्री शेषमणि पटेल, अध्यापकगण क्रमश अजय वर्मा, जितेन्द्र चैधरी, अजय पटेल, अमितेन्द्र पटेल, गंगीता पासवान, बबली गौतम व अधिवक्ता  उमेश चन्द तिवारी एवं भारी संख्या में बच्चे व आम जन मानस उपस्थित हुये तथा पराविधिक स्वयं सेवकों, पैनल अधिवक्ताओं, छात्रों द्वारा लूटपुरवा, रेहाव, नदुआ, कंचनपुर, बौलिया राजा, लेदवा, मुंडेरा कला व रामपुर में डोर टू डोर जाकर ग्राम के निवासियों को विधिक रूप से जागरूक किया गया और उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी है। 

इसके अतिरिक्त सभी तहसील सदर द्वारा आज कई ग्रामों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी ग्रामवासी उपस्थित हुये। जिन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका यथोचित निदान किया गया।


Post a Comment

0 Comments