त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर ।


 देवदह ब्यूरो ।

महराजगंज 23 फरवरी 2021,जिलाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान व मतगणना कार्मिकों की ई0एस0डी0 साफ्टवेयर/वेब पेज में फीड करने के सम्बन्ध में 24 बिन्दुओ की एजेन्डो पर बैठक की गयी । जिसमें संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील को चिन्हिकरण,शान्ति व्यवस्था,स्टेशनरी किट एंव प्रपत्र,कन्ट्रोल रूम स्थापना,टेन्टेज प्रकाश एंव ध्वनि,वाहन एंव ईधन,वीडियोग्राफी,मतपेटियों जैसे बिन्दुओ पर विचार विर्मश किया गया ।

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव एक राष्ट्रीय कार्य है इसमें लापरवाही नही चलेगी । पंचायत चुनाव लोकल चुनाव होने के कारण अतिसंवेदनशील चुनाव है इसमें थोरी सी लापरवाही हुई तो समस्याओं को दावत देने जैसा होगा । एस0डी0एम0 व सी0ओ0 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ व गावों का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें । इन बूथो पर नजर बनाये रखने की अति आवश्यकता है । सभी अधिकारी पंचा स्थानीय चुनाव बुकलेट को पढ कर अपने कार्यो के प्रति जानकारी प्राप्त कर लें । कार्यो के निर्वहन की जिम्मेदारी व उत्तरदायित्व आप पर होगा । धारा 144 लागू है और 107-16 की धाराओ में कार्यवाहिया अभी से सुनिश्चित करें । संवेदनशील ब्यक्ति के प्रति गुडडा एक्ट व जिलाबदर की कार्यवाहिया हेतु सूची व पत्रावलियां प्रस्तुत किये जाये जिससे अभी से कार्यवाहिया पूर्ण कर लिया जाय । बूथ के अगल बगल रहने वाले ब्यक्तियों की मोबाइल नम्बर एक्रत्रित कर रखे ।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव एक अति महत्वपूर्ण चुनाव है । सभी सी0ओ0व थानाध्यक्ष सभी गाव व बूथो का भ्रमण कर पूरी पूरी जानकारी व आकंलन कर  लिया जाये, जिससे किसी प्रस्थिति के समय पहुचने में आसानी हो । संवेदनशीलता की पूरी परख पर सुनिश्चित हो लें । सर्तकता ही शान्तिपूर्ण चुनाव का तरीका है । उन्होने ने सभी थानाध्यक्षो को निर्देश दिया कि गांव भ्रमण के समय शस्त्र धारियों की लाईसेन्स व शस्त्र का निरीक्षण कर तत्काल जमा कराया जाय । यह कार्य अभी से शुरू कर लिया जाय जिससे आगे की कार्यवाहिया पूर्ण करने में आसानी हो, यह भी देखे कि जिन ब्यक्ति के नाम लाईसेन्स है वह ब्यक्ति गुजरात व महाष्ट्र में तो नही रहता है अगर ऐसा है तो उसके लाईसेन्स निरस्ती की कार्यवाही की जाय । भारत नेपाल सीमा खुला बार्डर है अवैध हथियारो का आवागमन नही होनी चाहिऐ । थानाध्यक्ष संवेदनशील एंव गडबरी करने वाले ब्यक्तियो के प्रति 107-16 में पाबन्द भी करना शुरू कर दिया जाय । इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो जिससे समस्याऐं उत्पन्न हो ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,एडीएम कुन्ज बिहारी अग्रवाल,सदर एसडीएम तेजा साई सिलम,अपर एसडीएम अविनाश कुमार सहित एसडीएम एंव चुनाव प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments