सिसवा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152वी जयंती पर152 लोगों में ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता ।


 



अमित यादव ब्यूरो।


महराजगंज जनपद के सिसवा विधानसभा के अन्तर्गत निचलौल के एक निजी मैरेज हाल में समाजवादी साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वी जयंती व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती  देश प्रेम की आस्था के साथ मनायी गयी। जिसमें सामाजिक चिंतन, मंथन तथा साहू समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रेरणादायी जन की उपस्थिति रही। समाजवादी साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता (फ़ौजी भईया) विधानसभा-317 समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्यासी के अध्यक्षता में इतनी भारी बरसात के बाद 152 लोगो ने विधानसभा-317 के अंतर्गत समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई। फौजी भईया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपने विचारों एवं कार्यक्रमों से पूरे हिंदुस्तान को एकजुट कर दिया और एक भारत की आवाज का प्रभाव इतना हुआ कि अंग्रेज ¨हिदुस्तान की बागडोर ¨हिदुस्तान के लोगों के हाथों सौंपकर चले गए। इसी प्रकार आजादी के 07 दशक बाद भी साहू गांधी समाज के लोग बदहाली का जीवन गुजार रहे हैं। इस बदहाल जीवन को बेहतर बनाने के लिए समाज के लोगों को संघर्ष करना होगा। इस मौके पर  डॉ0 सी0पी0 गुप्ता (प्रो0), जी0के0 गुप्ता, गोरखपुर, विनोद गुप्ता-समाजवादी ब्यपार सभा जिलाध्यक्ष, शम्भू नाथ गुप्ता, सुदामा गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, जनार्दन गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, चोखराज गुप्ता सहित  152 लोग ने पार्टी सदस्यता लिया तथा हजारो  की संख्या में सम्मानित लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments