देवदह संवाददाता महराजगंज ।
जिला जज संदीप जैन, डीएम डा उज्ज्वल कुमार, सीजीएम सत्यपाल सिंह प्रेमी,एसपी प्रदीप गुप्ता ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया । कोरोना महामारी के मद्देनजर जेल में स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों का रख-रखाव, कैदियों के खान-पान व मेस व्यवस्था, साफ सफाई का जायजा लिया। कैदियों से मिलकर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी ली। समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जेलर अरविन्द श्रीवास्तव को दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर क्षय रोग की डाक्टरो टीम ने कैदियों की स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ।
उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जेल में कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व स्वच्छता पर विशेष जोर देने के साथ मास्क के उपयोग को लेकर दिशा निर्देश भी दिया। उक्त अवसर पर जेलर अरविन्द श्रीवास्तव,डिप्टी जेलर रंजीत यादव, मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 Comments