महराजगंज कोविड अपडेट: आज मिले 115 कोरोना संक्रमित,सदर से 41 ।


 


हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।

जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोविड 19 कोरोना के दुसरे फेस में बहुत ही खतरनाक व भयावह है ऐसे में कोरोना सैम्पलिंग एण्टीजन व आरटीसीआर की 2371ब्यक्तियों की जाच में 115 ब्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये । महराजगंज में कुल पाजिटिव केस 6901 है वर्तमान समय में 668  मरीज एक्टिव केस है । स्वस्थ हुए ब्यक्तियों की संख्या 6117 एंव होम आइसोलेशन में 4871 तथा वर्तमान में 601 ब्यक्ति होम आईसोलेशन में  है । कोरोना से 98 संक्रमित ब्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । तथा आज 2295 लोगों को वैक्सीनेशन/ टीकाकरण  हुआ है । संक्रमित पाये गये ब्यक्ति यों में महराजगंज के 41,परतावल 23,फरेन्दा 13,मिठौरा 11,निचलौल 6, बहादुरी 5, घुघुली 4, पनियरा 3, रतनपुर 2, सिसवा व धानी के 1-1 संक्रमित मरीज मिलें है ।

जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने जनपद वासियों से अपील किया है कि बिना कार्य के बाजार हाट में नही जाये । मास्क लगायें व सोशलडिस्टेशिगं का पालन करें ।कोरोना से बचने का मात्र मास्क लगाना व सोशल डिस्टेशिंग ही उपाय के साथ सेनेटाइजर का प्रयोग व साबून से हाथ को साफ रखना बहुत ही जरूरी है ।


Post a Comment

0 Comments