केएमसी हॉस्पिटल ने प्रसूति रोग से पीड़ित महिला की बचाई जान,देर रात हुआ सफल सर्जरी ।


 

देवदह ब्यूरो महराजगंज ।

केएमसी अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग के क्रिटिकल केयर सेवा प्रारंभ ।

बता दें कि के एम् सी डिजिटल अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के क्रिटिकल केयर के चिकित्सकों की टीम ने प्रसूता जैनब निशा व प्रियंका की जान बचाई। बता दें स्त्री जन एवं प्रसूति रोग के क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रूपम, डॉक्टर अन्नवेंशिका श्रीवास्तव व डॉक्टर अनीश संजय के टीम ने रात्रि में आपातकालीन में आए जैनब निशा ग्राम परसा मीर , सिंदुरिया बाजार, जनपद महाराजगंज का महाराजगंज के किसी निजी चिकित्सालय में प्रसव के दौरान बच्चेदानी, प्रसव द्वार, मलद्वार रपचर हो गया था जिसे रात के 11:30 बजे क्रिटिकल केयर की टीम ने गहन चिकित्सा सर्जरी कर प्रसूता की जान बचाई। इसी तरह दूसरी महिला प्रियंका सिंह जिस के गर्भ में ही 3 दिन पूर्व फिटस का मृत हो गया था जिसे अस्पताल के क्रिटिकल केयर की टीम ने सर्जरी कर प्रसूता की जान बचाई गई है। तीसरी महिला कलिमुन्न निशा जिसे ट्विंस बेबी ऑपरेशन के द्वारा हुआ जो प्रसूता पूर्ण रूप से खतरे से बाहर बाहर है। बता दे जब से सरकारी दर पर चिकित्सा सेवा की शुरुआत हुई है तब से जनपद महाराजगंज के केएमसी अस्पताल में आईसीयू एनआईसीयू, सीआईसीयू, के साथ क्रिटिकल केयर की टीम गोरखपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रूपम पाठक, डॉक्टर आंवेंशिका श्रीवास्तव ,डॉक्टर अनीश संजय व अन्य चिकित्सकों की चिकित्सा सेवा 24 घंटा उपलब्ध है जो जनपद महाराजगंज हेतु गर्व की बात है यह भी बता दें कि अस्पताल में स्त्रियों में प्रसूति रोग विभाग के सरकारी दर के अनुसार नॉर्मल परसों 3250 रुपए ऑपरेशन के द्वारा प्रसव 6550/ बच्चेदानी का ऑपरेशन मात्र ₹5000/ में एवम् दूरबीन विधि के द्वारा ₹8000 में उपलब्ध है ,जो महाराजगंज जनपद के प्रसूता किसी भी तरह की आकस्मिक सेवा हेतु अस्पताल समर्पित है।

 अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग के क्रिटिकल केयर सेवा प्रारंभ

Post a Comment

0 Comments