हेमन्त विशेष संवाददाता ।
महराजगंज 9 अप्रैल 2021,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के चुनाव मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम आई0टी0एम0कालेज चेहरी में सम्पादन किये जाने का निरीक्षण किया गया । मतदान को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतपत्रो व स्टेशनरी का रखरखाव तथा मतपत्रो को फोल्ड,मतदान पेटिका को खोलने तथा शील मोहर बन्द करने का प्रशिक्षण पीठासीन एंव मतदान कार्मिको को ट्रेनर मास्टर द्वारा बखूबी समझाते हुए प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है । प्रशिक्षण कार्यक्रम को 10 कमरों में विभाजित करते हुए चार सेसन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया । प्रत्येक सेसन में 700 मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण में कुल 2800 पीठासीन व कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया । प्रथम तौर पर मीटिंग हाल में सलाईट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया, तत्पश्चात अगल अगल कमरें में पार्ट में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया ।
जिलाधिकारी ने अपने समक्ष मत पेटियो को खोलने व शील करने की पीठासीन व अन्य कार्मिको से प्रशिक्षण कराकर देखा । कार्मिको द्वारा मत पेटी को खोलने व शील करने की विधि पर सन्तोष ब्यक्त किया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनिंग अधिकारी पीडी राजकरन पाल,डीआईओएस अशोक कुमार सिंह,बीएस ए ओमप्रकाश यादव ,डीसी मनरेगा अनिल चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
0 Comments