देवदह ब्यूरो महराजगंज ।
महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रेहाव में आज दिन सोमवार को सुबह गांव की कुछ महिलाओं गांव के ही बाहर काली मां की मंदिर पर धार – कपूर चढ़ाकर गांव की सुरक्षा के लिए देवी मां से मन्नत मांगते हुए देखा गया जिस पर हमारे संवाददाता ले जाकर मौके पर महिलाओं से पूछताछ किया तो महिलाओं ने बताया कि देवी मां को धार कपूर चढ़ाने से देवी मां खुश होगी और इस कोरोना महामारी से हम सब के परिवारों की रक्षा करेगी।
वही गौर करने वाली बात है कि सरकार द्वारा कोरोना गाइड लाइन का जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि मास्क लगा कर ही बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें जिससे महामारी के चपेट में कोई ना आने पाए और महामारी के प्रसार में कमी आए लेकिन इस बात का महिलाओं में जागरूकता देखने को नहीं मिल रहा और महिलाएं बेखौफ होकर एक दूसरे के साथ जाकर देवी मां से मन्नत मांग रही हैं।
निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से महराजगंज लाइव अपील करता है कि अपने ग्राम सभा में जागरूकता अभियान अवश्य चलाएं । जिससे महिलाएं धार्मिक मन्नत मांगते हुए मास्क लगाए तथा सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें जिससे महामारी के प्रसार को रोका जा सके।
0 Comments