अमित यादव संवाददाता ।
समाजवादी पार्टी जनपद महराजगंज के जिला कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन की अध्यक्षता में पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा पंडित सिंह जी के निधन से पूरी समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है और समाजवादी पार्टी तथा समाज के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है।
Advertisment
पंडित सिंह जी समाजवादी सरकार में जनपद महराजगंज के प्रभारी मंत्री भी रहे उन्होंने जनपद के विभिन्न गांवों को लोहिया ग्राम सभा और जनेश्वर मिश्र समग्र ग्राम सभा योजना के तहत अपने कर कमलों से जोड़ा था।
महराजगंज जनपद के कार्यकर्ताओं और नेताओं से बहुत लगाव था सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पंडित सिंह जी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
0 Comments