संजय पटेल संवाददाता ।
के एम् सी डिजिटल हॉस्पिटल संक्रमण काल में भी जननी सुरक्षा हेतु चिकित्सा सेवा में तत्पर ।।
विनय कुमार श्रीवास्तव
चेयरमैन , के एम् सी
इस कोरोना संक्रमण काल में भी केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल जननी सुरक्षा हेतु चिकित्सा सेवा देने में तत्पर है मातृत्व दिवस पर उन सभी माताओं को मैं संदेश देना चाहता हूं कि सुरक्षित प्रसव जच्चा व बच्चा को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है , इसमें तनिक भी लापरवाही ना करे। जननी सुरक्षा हेतु चिकित्सा सेवा के माध्यम से केएमसी हॉस्पिटल प्रतिबद्ध है इसमें सभी माताओं से मैं आशा करता हूं कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे , सावधानी रखें, इस संक्रमण काल में बचाव ही मुख्य है । यदि समुचित बचाव किया गया तो निश्चित निश्चित रूप से माताएं बहने कोरोना से जंग जीतेगी और किसी तरह की जननी सुरक्षा मुद्दे हेतु केएमसी तत्पर हैं बता दे जननी सुरक्षा एवं मातृत्व योजना के अंतर्गत सामान्य प्रसव मात्र 3250 एवं ऑपरेशन द्वारा प्रसव 6550 रुपए दवा खर्च एवं जांच सहित आमजन हेतु अस्पताल में उपलब्ध है। जनपद के सभी माताओं बहनों हेतु अस्पताल कि स्त्री एवम् प्रसूति रोग की विशेषज्ञ टीम , उच्च गुणवत्ता के उपकरणों के साथ २४ घंटे उपलब्ध हैं। मातृत्व दिवस पर सभी को सुभेक्षा।
0 Comments