महराजगंज लॉकडाउन: किसको मिलेगी छूट, कौन-कौन दुकाने कब तक खुलेंगी,पूरी खबर पढ़े ।




रॉबिन्स गुप्ता संवाददाता ।

महराजगंज 6 मई 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार के  कोविड 19 कोरोना की नियंत्रण के आदेशान्तर्गत आवश्यक आवश्यकता की सामग्री आम पब्लिक की आपूर्ति हेतु ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट/ उप मजिस्ट्रेट सदर द्वारा समय निर्धारित किया गया है । उप जिलाधीकारी सदर ने बताया है कि आवश्यक आवश्यकता की दुकाने दवा/सर्जिकल की दुकाने रहेगी तथा उद्योग में काम कार्य हेतु खुली रहेगी । सब्जी,फल मण्डी,किराना की दुकाने सुबह 7 बजे से 10 बजे तथा शाम 5 बजे से 7 बजे तक खुलेगी । दुकान के बाहर दो मीटर की चुने की गोला बनायें । जिससे सोशल डिस्टेशिगं   का पालन हो । बिना मास्क व सोशल डिस्टेशिंग का पालन न करने वाले ब्यक्ति को बिक्रेता सामान नही उपलब्ध कराये ।

शादी विवाह / अन्य मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन में मात्र 50 ब्यक्ति शामिल होगे, तथा सरकार द्वारा किये गये गाइड लाईन का अनुपालन किया जाय । सोशल डिस्टेशिग के साथ रहना,मास्क लगाना, सेनेटाईजर का प्रयोग करना जैसे कार्यो का अनुपालन किया जाय । दाह संस्कार/ अन्तेष्ठि में 20 ब्यक्ति की उपस्थिति की अनुमति होगी ।

 उ0प्र0 शासन के अपर मुख्य सचिव गृह गोपन,बीजा पासपोर्ट,कारागार एवं सर्तकता विभाग  लखनऊ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा जनपद के किसानो की सुविधा हेतु आदेश जारी किया है । जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि खेती किसानी हेतु किसानो की सुविधा हेतु बीज व खाद की दुकाने,उचित दर कोटेदार समयानुसार व गेहूँ क्रय केन्द्र खुले रहेगे ।

Post a Comment

0 Comments