कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल दौर में पूर्वांचलवासियों के लिए वरदान साबित हो रहा केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल ।


 


के एम पटेल  संवाददाता ।

संक्रमण काल में जहां चिकित्सा व्यवस्था प्रतिदिन सुधार करने में  करने में सरकार लगी हुई है वही केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल जनपद वासियों के लिए वरदान साबित हो रहा है बता दे कोरोना संक्रमण काल में केएमसी हॉस्पिटल की एक भाग को कोबिड एल टू हस्पिटल, सरकार द्वारा बनाया गया इसके साथ हॉस्पिटल के दूसरे भाग में सामान्य मरीजों हेतु ओपीडी सुविधा जांच व सीटी स्कैन ,एक्स-रे अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी की सुविधा मुहैया कराई जा रही है ताकि जनता को स्वास्थ संबंधी असुविधा ना हो । यह भी बता दें संक्रमण काल में अधिकांश  कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर चले गए एवम्  कोराना  से जंग जीता। कोबीड चिकित्सा अनुभाग के डॉक्टर रफीक ने बताया कि संक्रमण से भयभीत ना हो,  लक्षण आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेवे एवं आइसोलेट हो जाए ।वही डॉक्टर विजय कुमार शर्मा ने बताया की कोरोना संक्रमण में लापरवाही ना होने दे।  इसमें बहुत ही सतर्कता के साथ रहने की आवश्यकता है सुबह शाम आयुर्वेदिक काढ़ा का प्रयोग करें तरल पदार्थ ले खाने में पुष्टिवर्धक चीजे ले ।अंकुरित चना, मेथी व मूंग का भी सेवन करें ।पेट को खाली ना रखें । करोना से जंग जीतने में कृष्ण प्रवीण पटेल हार्दिक, निचलौल नसीम अहमद ,यूसरा बानो, कैसरी बेगम, निशा, सोनम समेत ढेर सारे लोगों ने कोरोना की जंग  जीता है। संक्रमण से बचाव एवं सावधानी से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है इसलिए मास्क लगाए एवं समाजिक दूरी का पालन करें।


Post a Comment

0 Comments