महराजगंज: रोहड़ी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर, एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा ।




 

हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।

*महाराजगंज:-* रोहणी नदी  इस वर्ष  मानसून में दूसरी बात उफान पर है, इसके उफान के कारण नौतनवा के बहुत सारे गांव जल से गिर चुके हैं और कुछ गांव में पानी घुस गया है, जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ऐसी स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए,  एनडीआरएफ की एक टीम की तैनाती जनपद में कर दिया गया है| एनडीआरएफ की टीम  जनपद में पहुंचते ही क्षेत्र का दौरा किया तथा मूल्यांकन किया इसी क्रम में प्रशासन द्वारा खबर मिली कुछ लोग तहसील नौतनवा के सेमराहा गांव में पानी घुस गया है जिसके कारण कुछ लोग फस चुके हैं , चुकी शाम का समय हो चुका था फिर भी एनडीआरएफ टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए उस गांव में पहुंची और फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला इस दौरान उस क्षेत्र के सीओ भी उपस्थित रहे|


Post a Comment

0 Comments