महराजगंज : आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, पुलिस कर्मियो ने किया दंगा नियंत्रण अभ्यास ।





 



हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता  ।


आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 03-10-2021 को  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया गया तत्पश्चात दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया कराया गया।

 निचलौल व चौक में की गई पीस कमेटी की बैठक ।

        पुलिस अधीक्षक महराजगंज  प्रदीप गुप्ता के निर्देशानुसार आज दिनांक 03.10.2021 को थाना परिसर निचलौल में क्षेत्राधिकारी निचलौल व थाना चौक में थानाध्यक्ष द्वारा आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, दीपावली आदि के दृष्टिगत कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने हेतु क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, सभासदों, एवं धर्मगुरुओं के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। आगामी त्यौहार को आपसी सौहार्द्र व शांति पूर्वक मनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया एवं कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी।


Post a Comment

0 Comments