महराजगंज : इफको द्वारा निर्मित नैनो यूरिया जनपद हुई लांच ।




 



हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।

महराजगंज । कृषि किसान व सहकारिता विकास को समर्पित इफको द्वारा निर्मित नैनो यूरिया का जनपद महराजगंज में लांच व सहकारी समितियों के व्यवसाय बुद्धि पर आधारित जिला सहकारी सम्मेलन सह सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम की संगोष्ठी कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में की गयी। 
                 इफको द्वारा विश्व मे पहली बार निर्मित नैनो यूरिया के जनपद में प्रथम आवक पर जिलाधिकारी द्वारा इसको जनपद के किसानों हेतु लांच किया गया। लांच के अवसर पर सहकारी समितियों के सचिव, खुदरा दुकानदारों व प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसान नाइट्रोजन यूरिया का उपयोग कम करें,क्योंकि इससे जमीन की उर्वरा शक्ति कमजोर होती है और पोषक तत्वविहीन फसल का उत्पादन होता है। नाइट्रोजन यूरिया के स्थान पर किसान नैनो यूरिया व जैविक कम्पोस्ट खाद को उपयोग में लायें।
            इफको के वैज्ञानिक द्वारा नैनो यूरिया की उपयोगिता को बताते हुए कहा गया कि इससे कम लागत में पैदावार अच्छी होती है। उन्होंने इफको  और कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि न्याय पंचायत व ब्लाक स्तर पर किसानों को इसका महत्व बताते हुए इसके लाभ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध करायें, ताकि किसान नैनो यूरिया के प्रति जागरूक हों और इसका अधिकाधिक इस्तेमाल कर लाभान्वित हो सकें।
            इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि धान की फसल कटनी शुरू हो गयी है। किसान खेतो में पराली किसी भी हालत में न जलायें। पराली जलाने से प्रदूषण फैलता है, जो मानव जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। 
           संगोष्ठी में इफको के मुख्य प्रबन्धक उ0प्र0 लखनऊ के आर0के0 नायक द्वारा नैनो यूरिया तथा इफको द्वारा कृषि हेतु निर्मित अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने नैनो यूरिया की उपलब्धता हेतु  सहायक आयुक्त एंव सहकारिता निबन्धक सर्वेश सिंह से आग्रह किया कि सभी समितियों पर उपलब्ध करायें, जिससे यह किसानों को आसानी से उपलब्ध हो सके। किसानों को इसके उपयोग के संदर्भ में भी जानकारी दी जाए, जिससे किसान नैनो यूरिया का बेहतर उपयोग कर लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर इफको एरिया मैनेजर राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में नैनो यूरिया व खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और इसे सभी समितियों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 
           कृषि उप निदेशक प्रसार डा0 राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि किसान समिति को कृषि हेतु ट्रैक्टर व कृषि यन्त्रों को अनुदान पर दिया गया है,उसको किसान किराये पर लेकर भी कार्य कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक किसान नियमानुसार कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त करना चाहते है वह प्राप्त कर सकते हैं और इस संदर्भ में कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त अवसर पर कृषि अधिकारी विरेन्द्र कुमार द्वारा भी कृषि सम्बन्धी जानकारियां उपलब्ध करायी गयीं। 
          संगोष्ठी में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, सहायक आयुक्त सहकारिता निबन्धक सर्वेश सिंह, सहकारिता सचिव, खुदरा दुकानदार व प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments