महराजगंज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आज ।


 



देवदह सवांददाता महराजगंज ।


*13 अक्टूबर को आयोजित होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम।* 

महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि 13 अक्टूबर 2021 को महालक्ष्मी लान चिउरहा रोड महराजगंज में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार समस्त कार्यक्रमो को सफलतापूर्वक संपादित कराए जाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिलास्तरीय अधिकारी/ कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।  समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुये निर्देशित किया गया है कि समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि सभी अधिकारी आज 13 अक्टूबर दिन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से उक्त कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये कार्यक्रम को समुचित ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न करायें। सामूहिक विवाह को सम्पन्न कराए जाने हेतु जिला विकास अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, उप मुख्यचिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोवेशन अधिकारी, अग्निशमन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, सब रजिस्ट्रार व समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी सहित  ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है।

Post a Comment

0 Comments