जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आधारशिला वृद्ग आश्रम में आयोजित हुआ जागरूकता शिविर ।




 



हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता  ।


                     राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक-02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्र्तगत विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाना है जिसके अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश  जय प्रकाश तिवारी के आदेशानुसार प्राग दत्त शुक्ला, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महराजगंज की अध्यक्षता में आज दिनांक-05.10.2021 को आधारशिला बृद्धा आश्रम फरेन्दा, महराजगंज में वरिष्ठ नागरिकों एवं माता-पिता के अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सचिव, द्वारा कहा गया कि मेरा उद्येष्य यहाॅ आने का मुख्य रूप से यह है कि आपकी समस्यायें सुनी जाय और उसका यथोचित निदान हो सके। उनके द्वारा वरिश्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी और कहा गया कि यदि कोई बुढे माॅ बाप को परेशानी हो रही हो तो वे अपने बच्चो से भरण-पोषण पाने के पूर्ण रूप से अधिकारी हैं इसके लिए उनको न्यायालय में वाद दाखिल करना होगा और न्यायालय द्वारा उनके जीवन यापन के लिए भरण-पोशण की राशि दिलवायी जायेगी इसके अतिरिक्त 60 या 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को रेलवे द्वारा आधा किराया ही लिया जाता है अस्पताल में भी उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं में छूट दी जाती है एल0आई0सी0 कराने पर उन्हे जो पैसा मिलता है उनमें इनकम टैक्स नही देना पड़ता है उन्होंने वरिश्ठ नागरिकों के सम्बन्ध में अन्य कानूनी प्राविधानांे की जानकारी दी तथा उपस्थित बृद्ध जनों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि विधवा एवं बृद्धा पेंषन के सम्बन्ध में समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सचिव द्वारा प्रबन्धक आधारशिला बृद्धा आश्रम को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से तत्काल बृद्धा व विधवा पेंशन दिलाये जाने की व्यवस्था सुनिष्चित करावें। उन्होने सभी बृद्ध जन से कहा कि आप समय का सदुपयोग करिये और अपने अनुभवों को लोगों में बांटिये और खुश रहिये। सिविल जज जू0डि0 फरेन्दा श्री यशपाल वर्मा द्वारा कहा गया कि आप सभी लोगों ने जीवन भर अपने बच्चों के लिये अच्छा करते रहें और अन्त समय में यहाॅ रहना पड रहा है यह देखकर कश्ट हो रहा है लेकिन फिर भी इस बात की खुषी है कि आपका घर अब यही है आप एक दूसरे की साथी बनिये और अपने अनुभवों को एक जगह रूकने मत दीजिये क्योंकि रूका हुआ पानी सड जाता है आप बेघर नही हैं यही आपका घर है और यहाॅ के लोग भी आपके बच्चे के समान हैं। बृद्धा आश्रम में रह रहे एक बुजुर्ग रामश्रवण जायसवाल द्वारा गीत के माध्यम से अपनी व्यथा सुनायी गयी। तहसीलदार फरेन्दा द्वारा कहा गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य आप लोगों को कानूनी जानकारी देना है कानून द्वारा प्रदत्त सुविधायें आपको कैसे उपलब्ध हों यही बताने के लिये हम लोग यहाॅ आये हैं। यहाॅ रहने का भी कोई कारण है और आपकी समस्या को हम लोग सुलझाने ही आये हैं आपको जो भी कानूनी सहयोग की आवष्यकता होगी हम उसे उपलब्ध करायेंगे और हमेशा आपके सहयोग के लिये तत्पर्य रहेंगे। वरिश्ठ अधिवक्ता  प्रमोद तिवारी द्वारा कहा गया कि आप लोगों को देखकर कुछ दुख भी हुआ परन्तु कुछ खुषी भी हुई कि आप बहुत अच्छ से रह रहे हेै आप अनुभव का खजाना भी हैं आपकी बात हम आगे तक पहुचायेगें उन्होने बृद्धों के सम्बन्ध में प्रभावी कानूनों की जानकारी दी। अधिवक्ता  प्रिन्स पाण्डेय द्वारा कहा गया कि आप सभी लोग स्वयं अनुभवी हैं जीना है तो सम्मान से जियें आप की परेषानी को दूर करने के लिये हम यहाॅ आये आप अपनी परेशानी हो बताये हम लोग आपको सुनेंगे और उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर आश्रम के कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में बृद्धजन उपस्थित रहे। 

                       कार्यक्रम का संचालन युवा अधिवक्ता  उमेश तिवारी द्वारा किया गया तथा अतिथियों का स्वागत एवं आधार बृद्धा आश्रम के प्र्रबन्धक  प्रदीप कटियार द्वारा किया गया। अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज द्वारा विधिक जानकारियों से सम्बन्धित छपवाये गये पम्पलेट्स तथा सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों का समुचित मात्रा में वितरण किया गया। 

Post a Comment

0 Comments