कोरिया : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वितरित किए मास्क व फल ।



 


लक्ष्मी प्रसाद कोरिया संवाददाता ।


आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन मैं विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक जी नीलेश साहू जी के नेतृत्व में राज्यमंत्री श्री गुलाब कमरों जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कटगोरी हॉस्पिटल में मरीज को मास्क , फल  का वितरण किया गया ।

 जिसमें कृष्ण कुमार राजवाडे जी  लाल साहू जी अनिल राजवाड़े जी देवनारायण जी अमन त्रिपाठी रितेश तिवारी दरोगी राम राजवाड़े जी लालमन रजवाड़ी जी मारकेश तिर्की जी राम बहादुर राजवाड़े मजदूर कांग्रेस के नंदकुमार जी सूरज साहू अरुण साहू संतोष यादव प्रदीप कूजूर उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments