हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।
महराजगंज 12 अक्टूबर 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तेर राजस्व संग्रह एवं प्रवर्तन की बैठक की गई।
बैठक में भू-राजस्व,स्टाम्प देय, आबकारी,व्यापार कर, परिवहन, विद्युत देय, वानिकी एवं अलौह खनन तथा नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायतों की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा व्यापार कर अधिकारी निर्देश दिया गया कि वे जी.एस.टी. की वसूली के संदर्भ में संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की होने वाली बैठक में उपस्थित रहें तथा जी.एस.टी. के डिफाल्टरों की सूची उपलब्धता सुनिश्चित करें। खनन की आय को बढाने हेतु अतिरिक्त उपजिलाधिकारी जसीम खां को निगरानी हेतु जिम्मेदारी दी गई। नगरपालिका व नगर पंचायतों में राजस्व वसूली व बढ़ोत्तरी के लिए टैक्सी स्टैण्ड तथा पासपोर्ट कार्यालयों पर शौचालय, टिनशेड बनवाया जाय, जिससे राजस्व की प्राप्ति बढ़ सके। नगर अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र की सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाय, जिससे आवागमन की बाधा को समाप्त किया जा सके । जिलाधिकारी ने तहसीलों द्वारा कम राजस्व वसूली पर सभी नायब तहसीलदारों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में निकलकर वह लक्ष्यों के अनुसार वसूली करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सीलम, वनाधिकारी पुष्प कुमार के , निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार, नौतनवा एसडीएम रामसजीवन मौर्य, फरेंदा एसडीएम अभय कुमार गुप्ता, सभी तहसीलदार,बनायब तहसीलदार व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 Comments