महराजगंज : दुर्घटना को दावत दे रहा क्षतिग्रस्त पुलिया, जिम्मेदार मौन ।


 


अमित यादव देवदह संवाददाता ।


महराजगंज घुघली विकास खंड के अन्तर्गत भुवना,पकडियार विशुनपुर से होते हुए कप्तानगंज सम्पर्क मार्ग के बीच ग्राम सभा मेदनीपुर मे बना पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है आनेे वाले समय में कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने का न्योता शासन प्रशासन को दे रहा है।

पुल के एक ओर का हिस्सा पूरी तरह टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पुल के क्षतिग्रस्त होने से यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। लोग गिरकर घायल होते रहते हैं। राहगीर हजारों की संख्या मेें गुजरते हैं

उक्त पुल वाला मार्ग राहगीरों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है यह सीधे-सीधे घुघली व कप्तानगंज कि मंडी को जोड़ता है जिसके चलते इस मार्ग में भारी वाहन भी बेरोकटोक चलते हैं।

एक हाईवा चालक ने बताया कि खाली गाड़ी के भी इस पुल से गुजरने पर पुल में पूरी तरह कंपन आ जाता है। छोटी कार वालों ने भी यही बात दोहराई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुल के नीचे का सीमेंट पूरी तरह से निकल चुका है मात्र लोहे की रॉड रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग में नए पुल के निर्माण के पिछले कई महिनों से आवाज उठाते आए हैं पर विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अब तक इस पुल निर्माण के लिए पूरी तरह मौन साधे हुए हैं।

इतना ही नहीं इस पुल पर अनजान यात्री हर रोज गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्रामीण जे.पी यादव ,रोहित विश्वकर्मा, रामध्यान मल्ल,दिलीप कुमार,आदि लोगों का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण न होने से चार पहिया वाहन के आवागमन में काफी रुकावटें उत्पन्न होतीं हैं। वाहन गड्ढे में रोज फंसते रहते हैं। इसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार किया गया, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने कहां की क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Post a Comment

0 Comments