देवदह एक्सप्रेस संवाददाता ।
भारतीय स्टेट बैंक की महराजगंज शाखा द्वारा शाखा परिसर में कार लोन कैम्प आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक श्री अरुण कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि स्टेट बैंक केवल 7.25 %पर कार लोन की त्वरित सुविधा बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर शाखा के फील्ड अफसर श्री पीयूष कुमार तथा संदीप कुमार और रामानुज उपस्थित रहे । कार लोन कैम्प में स्मार्टव्हील से श्री शिद्धेश्ववर त्रिपाठी और अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहे ।
0 Comments