आज़ादी का अमृत महोत्सव : घर-घर पहुँचे पराविधिक स्वयं सेवक, जनसामान्य को उपलब्ध करा रहे निःशुल्क विधिक सहायता ।



 


हेमन्त कुमार संवाददाता ।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक-02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्र्तगत विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाना है जिसके अनुपालन में  जनपद न्यायाधीश  जय प्रकाश तिवारी के आदेषानुसार सभी पराविधिक स्वयं सेवकों, पैनल अधिवक्ताओं, छात्रों की कुल 18 टीम बनायी गयी है जिनके द्वारा मुख्यालय, तहसील, ब्लाक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर डोर टू डोर विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अनुक्रम में टीम द्वारा आज दिनांक-08.10.2021 को जूनियर हाईस्कूल, ग्रामसभा भिसवा में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान  जयगोविन्द गुप्ता, प्रधानाध्यापक मदन गोपाल, सहायक अध्यापिका  रीना पटेल,  रोली अग्रहरी, शिक्षामित्र शशिकला पटेल, युवा अधिवक्ता  उमेश चन्द तिवारी एवं भारी संख्या में बच्चे व आम जन मानस उपस्थित हुये तथा पराविधिक स्वयं सेवकों, पैनल अधिवक्ताओं, छात्रों द्वारा दरौली, शिकारपुर, अगया, बरवाॅ विद्यापति व लक्ष्मीपुर शिवाला में डोर टू डोर जाकर ग्राम के निवासियों को विधिक रूप से जागरूक किया गया और उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी है। 

इसके अतिरिक्त सभी तहसील सदर द्वारा आज कई ग्रामों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी ग्रामवासी उपस्थित हुये। जिन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका यथोचित निदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments