अगर आप भी योगी के शहर में रहते है तो सावधान .......!


कसिहार,गोरखपुर : सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गृह जिले में रहते है तो सावधान हो जाये क्योंकि गोरखनाथ पीठ से महज 26 किलोमीटर दूर NH-29 से केवल 200 मीटर फ्लैक्स बोर्ड पर सुनहरे शब्दों में लिखे देशी शराब की दुकान, तड़के सुबह से देर रात तक शराबियों का भीड़ जमा कर शराब बेच रहे जिसके बाद शराबी नशे में धुत होकर बाहर जा रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते है, गंदे गाने और शराब के नशे में चूर होने के बाद अपशब्द का प्रयोग करते और घर मे अपने पत्नी के साथ मारपीट करते है जिससे परेशान कुछ लोगो ने देवदह सवांदाता को नाम न बताने के सर्त्त पर बताया कि पुलिस की डायल 100 की गाड़ियों से कुछ लोग शराब लेते और महीने के कुछ रकम गिनते है और अपना मुंह बंद कर लेते है ।

यूपी में कानून सुधर रहा है .....ये तो आप खुद अंदाज़ा लगा सकते है ।

Post a Comment

0 Comments