सड़क हादसा में उदय अकादमी ने खोया अपना निदेशक

देवदह सवांदाता रुद्रपुर :
रुद्रपुर,देवरिया :- बृहस्पतिवार को उदय अकादमी के निदेशक पचलडी से रुद्रपुर अपने विद्यालय संस्थान की ओर लौट रहे रहे उसे उसी वक़्त अभी वो श्रीनगर कोल्हुआ मार्ग पर अपने दो पहिया वाहन से पहुचे ही थे उसी वक़्त बोलैरो मैक्सीट्रक से उनकी टक्कर हो गयी फिर क्या वो उसी वक़्त काल के गाल में समा गए जिसके बाद परिवार के और लोग और विद्यालय के कर्मचारियों ने अपने प्रिय निदेशक के मृत्यु की खबर सुनी उसके बाद  सब मे शोक की लहर दौड़ गई और उनको पोस्टमार्टम के लिए ले जाएगा और जिसके बाद शुक्रवार को विद्यालय निदेशक उदय सिंह को सभी ने आखरी विदाई दी।

विद्यालय से संबंधित विद्यालय प्रबंधक ने दी सूचना

विद्यालय के प्रबंधक दयानंद सिंह ने अपने विद्यालय के इस महान हस्ती को खोने के गम में विद्यलाय को अगले आदेश आने तक लिए बंद रखा है।

Post a Comment

0 Comments