देवदह ब्यूरो ।
महराजगंज। गुरुवार को महिला अस्पताल में कोविड टिकाकरण का आयोजन किया ।सभी कर्मचारी कोविड टिकाकरण में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।सभी ने एक स्वर में कहा कोविड टिका पूरी तरह सुरक्षित व असरदार हैं।निरीक्षण करने पहुँचे सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने भी कोविड टिका का पहला डोज लगवाया और कहा कोविड टिका पूरी तरह से सुरक्षित है ।
0 Comments