अंतराष्ट्रीय वाहन चोरो के गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश ।


देवदह ब्यूरो ।

पुलिस द्वारा वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश कर 02 शातिर वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 04 अदद चोरी की मोटर साइकिल, 1.3 किग्रा गांजा, 01 अदद नाजायज तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतुस व बेची हुई मोटरसाइकिलों का पैसा बरामद* 

      श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में वाहन चोरी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोल्हुई पुलिस के द्वारा आज दिनांक 26.02.2021 को 02 अभियुक्तों *1.* धर्मबीर चौधरी पुत्र चिनमुद चौधरी सा0 बभौली थाना रायपुर जनपद रुपनदेही राष्ट्र नेपाल *2.* हरिद्वार चौधरी पुत्र श्रीनिवाश सा0 बभौली थाना रायपुर जनपद रुपनदेही राष्ट्र नेपाल को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर 1.3 किलो ग्राम गांजा, 01 अदद जिन्दा कारतुस व चोरी के वाहनों के बिक्री का 20000 रु बरामद। 


*विवरण गिरफ्तारी-* आज दिनांक 26.02.2021 थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान मय हमराही कर्मचारी गण के साथ शांति व्यवस्था, क्षेत्र भ्रमण व तलाश वांछित/वारंटी क्षेत्र में मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि बटईडिहा घाट पर डूडी नदी के किनारे भारत नेपाल बॉर्डर पर भारतीय सीमा में दो व्यक्ति चोरी की चार मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद हैं यदि जल्दी किया जाए तो  चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना विश्वास कर मुखबिर को साथ लेकर बटईडिहा घाट पर पहुचे मुखबिर खास द्वारा इसारा करके बताया गया कि यह वही स्थान है जहां बांसवाड़ी के आड़ में चोरी के मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद हैं तथा गाड़ियों को नेपाल ले जाकर बेचने की फिराक में पुलिस बल द्वारा इंगित स्थान पर अपने को छुपते छुपाते हुए एकबारगी दबिश देकर दो व्यक्तियों को चार मोटरसाइकिलों के साथ मौके पर ही पकड़ लिया गया दोनों व्यक्तियों के नाम पता पूछा गया तो क्रमशः पहले व्यक्ति ने अपना नाम धर्मवीर चौधरी उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र चिनमुद चौधरी तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरिद्वार चौधरी उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र श्रीनिवास सा0 बभौली थाना रायपुर जिला रूपनदेही नेपाल राष्ट्र बताएं तथा जामा तलाशी लेने पर अभियुक्तगण के कब्जे से एक झोले में रखा 1.300 किलो ग्राम गाजा तथा 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 01 अदद जिन्दा कारतुस तथा 20000 रुपये बरामद हुए। बरामद रुपयों के सम्बन्ध में  पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों  मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करके नेपाल लेजाकर बेचते है, जो पैसा मिलता है उसे आपस मे बांट लेते है यह रुपये जो बरामद हुए है चुराये गये मोटरसाइकिलों के ब्रिकी के है। कडाई से पुछताछ करने पर अभियुक्तों द्नारा स्वीकार किया गया कि अब तक 15 मोटरसाइकिलों को चुराकर नेपाल लेजाकर बेच चुके है। गिरफ्तारी व बरांदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- क्रमश:35/2021धारा-379.411, 36/2021 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट एवं 37/2021 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। 

 

*बरामदगी का विवरण*:

*1.* मो0सा0 बजाज प्लसर काला-लाल रंग

*2.* मो0सा0 हिरो होण्डा यूपी 56 जे 9550 

*3.* मो0सा0 हीरो स्पैलन्डर यूपी 55 क्यू 8020

*4.* मो0सा0 टीवीएस स्पोर्ट यूपी 58 ये डब्लू 2743 

*5.* 1.3 किलो ग्राम गाजा 

*6.* 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतुस  

*7.* चोरी किये गये वाहनों के बिक्री से प्राप्त 20000 रुपया। 


*अनावरण किये गये अभियोंगो का विवरण-* 

  *1.* मु0अ0सं0-34/2021 धारा-379 थाना कोल्हुई

  *2.* मु0अ0सं0-32/2021 धारा-379 थाना नौतनवा

  *3.* मु0अ0सं0-17/2021 धारा-379 थाना नौतनवा

  *4.* मु0अ0सं0-23/2021 धारा-379 थाना नौतनवा

  *5.* मु0अ0सं0-40/2021 धारा-379 थाना नौतनवा

  *6.* मु0अ0सं0-52/2021 धारा-379 थाना बृजमनगंज

  *7.* मु0अ0सं0-17/2021 धारा-379 थाना बृजमनगंज

  *8.* मु0अ0सं0-19/2021 धारा-379 थाना फरेन्दा

  *9.* मु0अ0सं0-33/2021 धारा-379 थाना फरेन्दा

  *10.* मु0अ0सं0-22/2021 धारा-379 थाना फरेन्दा

  *11.* मु0अ0सं0-24/2021 धारा-379 थाना फरेन्दा


   *गिरफ्तार अभियुक्त-* 

  *1.* धर्मबीर चौधरी पुत्र चिनमुद चौधरी सा0 बभौली थाना रायपुर जनपद रुपनदेही राष्ट्र नेपाल  

  *2.* हरिद्वार चौधरी पुत्र श्रीनिवाश सा0 बभौली थाना रायपुर जनपद रुपनदेही राष्ट्र नेपाल


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:*

  *1.* रामसहाय चौहान थानाध्यक्ष कोल्हुई जनपद महराजगंज 

  *2.* SI भारत भूषण सिंह यादव थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज

  *3.* हे0का0 गिरजेश यादव थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज

  *4.* का0 शन्नी जायसवाल थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज 

  *5* का0 विनय कुमार थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज 

  *6.* म0का0 आरती चौधरी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज

 

Post a Comment

0 Comments