कोविड अपडेट महराजगंज: कोरोना के मद्देनजर सील हुआ कुशीनगर व महराजगंज बॉर्डर ।


 


हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।

 महाराजगंज व कुशीनगर जनपद के बैकुंठी पुल पर दोनों जिले के प्रशासन रहे मौजूद । पुलिस प्रशासन ने इमरजेंसी को छोड़कर कोई बाहन नही जाने दिए । इतनी शक्ति थी कि प्रशासन को देखते हुए व्यक्ति दूर से ही मुड़ जाते थे ।इस दौरान बिना माक्स और हेलमेट वालो का चालान भी काटा गया ।


इस अवसर पर नेबुआ नौरंगिया थाना के एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह , एसआई सूर्य प्रताप सिंह , हेड कांस्टेबल अमरनाथ पांडेय , कांस्टेबल राकेश यादव , कांस्टेबल मिथिलेश मौर्य उपस्थित रहे ।




Post a Comment

0 Comments