बरवां कला में सरकारी तौल का गैरसरकारी तालमेल सामने आया ।


 

अमित यादव संवाददाता ।

गेहूँ कटाई का समय बीत चुका है इसी बीच किसानों की जद्दोजहद उस गेंहू को सही एवं उचित दाम पे बेचने की चिंता भी लगी है जिसका फायदा कुछ सरकारी अनाज क्रय केंद्रों के सचिव उठा रहे हैं जिसका मामला निचलौल तहसील के सिसवां विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बरवां कला में सामने आया है। आपको बताते चलें कि गेहूँ क्रय केंद्र सुरेश गुप्ता के निजी दुकान पर लगाया गया था जो कि खुद के छोटे गल्ला व्यपारी हैं और तौल किया जा रहा था जिसकी खबर उपजिलाधिकारी निचलौल रामसजीवन मौर्य को मिली जिसके बाद उन्होंने तमाम प्रशासनिक अमले के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी कर दी।

 हालांकि उक्त स्थान पर दुकान मालिक सुरेश गुप्ता उपस्थित मिले जिसके देख रेख में तौल चल रही थी और सचिव गायब मिले जिसके बाद तमाम रिकार्ड्स को खंगालने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसे उपजिलाधिकारी को सौंपा गया है। संबंधित अधिकारी से बात करने पर पता चला है कि तौल में को कोई अनियमितता या गड़बड़ी अभी सामने नहीं आयी है परंतु जो क्रय केंद्र लगाया गया था उसे किसी सार्वजनिक स्थान पर लगाना चाहिए था जैसे प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन,सामुदायिक भवन,आदि स्थानों पर चलाने के निर्देश थे जिसका पालन ना करते हुए केंद्र को एक निजी स्थान पर लगाया गया था। 

सुरेश गुप्ता जिनके निजी जमीन पर ये केंद्र लगाया गया था

केंद्र सचिव से बात चल रही है उन पर जाँच बैठाया गया है।

संबंधित अधिकारी से यह जानकारी भी प्राप्त हुई है कि जो भी अनाज तौल हुआ है वह वेयरहाउस में पहुँच चुका है तथा जिन भी किसानों का तौल हुआ है उन्हें पूरा भुगतान बेझिझक दिया जाएगा। आगे की कार्यवाही उपजिलाधिकारी और उनकी टीम करेगी।


Post a Comment

0 Comments