अनोखी पहल: लाकडाउन मे बेवजह घूम रहे लोगों को एसडीएम ने दिलाया शपथ ।


 

संजय पटेल नौतनवां ।

शपथ दिलाने के बाद एसडीएम सीओ और थानाध्यक्ष ने लोगों को कडे निर्देश देकर छोडा  अगर दुबारा मिले तो होगी कानूनी कार्यवाही नौतनवां कस्बे के गाधी चौक पर मंगलवार की दोपहर लगभग तीन बजे एसडीएम.प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी. कोमल प्रसाद मिश्र और थानाध्यक्ष राजेश कुमार पान्डेय ने नगर मे बिना जरूरत घूम रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें शपथ ग्रहण दिलाया की वह अब बिना जरूरत अपने घरो से बाहर नही निकलेगें और शासन के दिशा निर्देशो का  जमकर पालन करेंगे। 

एसडीएम की एक नई और अनूठी पहल देखने के लिए लोग ज्यादा उत्साहित दिखे। शपथ ग्रहण कराते समय लोग दुर खडे होकर एकाएक देखने और जानने के लिये एक दुसरे से पूछताछ करते दिखे।की जिम्मेदार अधिकारी लाकडाउन का पालन कराने का यह कौन सा नया फार्मूला अपना रहे है। वही  लोगो को छोडऩे के बाद पुरी टीम नगर मे फलैग मार्च कर सभी को बताया  कि कोरोना कर्फ्यू के अंतर्गत केवल सुबह 7:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक 4 घंटे के लिए दूध फल सब्जी किराना अंडा आदि की दुकाने खुलेगी। इसके अतिरिक्त इन दुकानों पर भी पाबंदी रहेगी।  अगर कोई दुकान खुला  पाया जाता है। तो उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी



Post a Comment

0 Comments