हेमन्त कुमार संवाददाता ।
जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन हेतु दिनांक: 6 जुलाई 2021 को दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में आयोजित मॉक ड्रिल के संदर्भ में NDRF टीम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के होना हमारे हाथ मे नहीं, किंतु आपदा के बाद की त्वरित प्रतिक्रिया हमारे हाथ में है इसलिए मॉक ड्रिल को सभी अधिकारी गंभीरता से लें। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपदा संबंधी सभी तैयारियों को समय से पूरा कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने कोविड को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। बैठक में NDRF टीम द्वारा कल के मॉक ड्रिल के संदर्भ में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। बैठक में डिप्टी कमाण्डेन्ट(NDRF) पी.एल शर्मा , ए.डी.एम कुंज बिहारी अग्रवाल, समस्त एस.डी.एम/तहसीलदार/ई.ओ., समस्त सी.ओ(पुलिस) एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments