जनपद महराजगंज का पूरा तहसील परिषर हुआ जलमग्न ।



 

देवदह संवाददाता महराजगंज ।

महराजगंज जिले की पुरानी तहसील में लगातार हो रही बारिश से भरा पानी, जनता व अधिवक्ता बेहद परेशान।

चौंकिए मत जनाब यह तालाब नहीं बल्कि महराजगंज जिले का पुराना तहसील है! यहां हर साल बरसात के मौसम में पानी भरा रहता है, लेकिन संबंधित अधिकारी इसकी सुध नहीं लेते! कई साल से इस जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है जबकि यहां सैकड़ों की तादाद में लोग रोज आते हैं ,उन लोगों के लिए तो यह बड़ी समस्या है लेकिन क्या किया जाए मजबूरी है ,इसी रास्ते किसी तरह आते जाते हैं लोग!


Post a Comment

0 Comments