हेमन्त कुमार संवाददाता ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक-02 अक्टूबर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्र्तगत विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयेाजन किया जाना है जिसके अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश जय प्रकाश तिवारी के आदेशानुसार आज दिनांक-10 अक्टूबर, 2021 को ‘‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’’ पर प्रातः 11ः00 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय मंे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 एके0 राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 प्रमोद कुमार, डाॅ0 ए0बी0 त्रिपाठी, डा0 षाहिद अन्सारी, अधिवक्ता उमेश चन्द तिवारी, पराविधिक स्वयं सेवक, दिलीप, शत्रुघ्न कुमार, अवधेश, संदीप कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, हेमन्त कुमार गुप्ता, सन्तशरण यादव, बद्रीनारायण पाण्डेय कर्मचारीगण तथा भारी संख्या में जन-सामान्य उपस्थित हुये। शिविर में उपस्थित वक्ताओं द्वारा मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति रखने तथा उनके उपचार व रहन-सहन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा अपने-अपने विचार रखे गये। और विधिक जानकारियों से सम्बन्धित छपवाये गये पम्पलेट्स का समुचित मात्रा में वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता उमेश चन्द तिवारी द्वारा किया गया।
आज दिनांक-10.10.2021 को ही ‘‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’’ के अवसर पर तहसील सदर के सभागार में अपरान्ह 01ः00 बजे से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार सदर राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कानूनगो छेदी प्रसाद, सहायक कानूनगो, नर्वदेश्वर पटेल, अधिवक्ता उमेश चन्द तिवारी, सभी पराविधिक स्वयंसेवकगण व तहसील के कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में जन-सामान्य उपस्थित हुये। शिविर में उपस्थित वक्ताओं द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारियों के साथ ही साथ अन्य विधिक विशयों पर भी जन-सामान्य को जानकारी दी गयी और विधिक जानकारियों से सम्बन्धित छपवाये गये पम्पलेट्स का समुचित मात्रा में वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री उमेश चन्द तिवारी द्वारा किया गया।
उक्त के अतिरिक्त पराविधिक स्वयं सेवकों/पैनल अधिवक्ताओं की गठित टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामों में डोर टू डोर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया और ग्रामवासियों का विधिक रूप से जागरूक किया गया।
0 Comments