अमित यादव देवदह संवाददाता ।
शिकारपुर, महराजगंज।आज लगभग 11:00 बजे परतावल से महराजगंज को जा रही एक कार में लगी आग। प्राप्त सूत्रों के अनुसार आज करीब ग्यारह बजे परतावल से मरीज लेकर महाराजगंज के तरफ जाते समय शिकारपुर चौराहे पर ब्रेक फेल हो गई और इस दौरान ब्रेक लेने के प्रयास में कहीं से चिंगारी निकली और आग लग गई गनीमत यह रहा कि उसमें बैठे सभी लोग किसी तरह बाहर निकल चुके थे गाड़ी पूरी तरह जल चुकी है फायर बिग्रेड की गाड़ी सूचना के 1 घंटे बाद पहुंची है तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
0 Comments