हेमन्त कुमार संवाददाता ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा इण्डो-नेपाल बार्डर क्षेत्र (सोनौली) का किया गया निरीक्षण ।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय बार्डर (सोनौली) का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एसएसबी के कमांडेण्ट व नेपाल के उच्चाधिकारी गणों से वार्ता एवं आपसी समन्वय स्थापित कर सीमा पर विशेष सतर्कता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान तस्करी व अपराध के रोकथाम हेतु सघन चेकिंग, नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से कराने तथा बार्डर क्षेत्र मे सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु नियमित एवं रूटीन पैदल गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से बार्डर क्षेत्र में कराने एवं निरंतर चेकिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अपने कुशल पर्यवेक्षण में एसएसबी व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया।
0 Comments