हेमन्त कुमार विशेष संवाददाता ।
आज दिनांक 04.10.2021 को महाराजगंज जनपद में बैंक ऑफ बड़ौदा के नए परिसर का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। सड़क चौडीकरण मे पुरानी शाखा के छोटे हो जाने के कारण इस नए भवन मे शाखा को स्थानांतरित किया गया। इस नए परिसर का उद्घाटन वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख ब्रजेश सिंह, बड़ौदा यूपी बैंक के अध्यक्ष दविंदर पाल ग्रोवर महाराजगंज, गोरखपुर क्षेत्रीय प्रमुख श्री सर्वेश कुमार सिन्हा,उप क्षेत्रीय प्रमुख संजय सिंह, क्षेत्रीय कार्यालय से वरिष्ठ प्रबन्धक मोहित आर्य तथा तथा वरिष्ठ प्रबन्धक विकास श्रीवास्तव समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया तथा बैंको की सराहना भी की। उन्होने बैंक की नए परिसर से ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के विषय मे ध्यान रखने के लिए बैंक को धन्यवाद भी दिया। अंत मे महाराजगंज शाखा प्रमुख निशाकान्त ने सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments