लखीमपुर खीरी घटना : कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन ।



 



हेमन्त कुमार संवाददाता  ।


आज समस्त काँग्रेस पार्टी महराजगंज ने लखीमपुर खीरी में भाजपा के काफिले द्वारा शान्तिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे किसानों की हत्या के विरोध में तथा किसान भाईयों को सांत्वना देने व उनके लिए न्याय की माँग के लिए जा रहीं काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी जी के लिए रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया जिसके विरोध में *प्रदर्शन किया, पुतलादहन किया तथा राष्ट्रपति के लिए  जिलाधिकारी  के माध्यम से उपजिलाधिकारी  के लिए ज्ञापन सौंपा गया। 

इस दौरान मुख्य रूप से इस सभा के अध्यक्ष पूर्णवासी यादव, तेज बहादुर पाण्डेय, यन्त्री प्रसाद मौर्य, गोपाल शाही, चन्द्रजीत भारती, विधि नारायण वर्मा, गामा प्रसाद, नूरआलम, विनोद सिंह, वीरेन्द्र कुमार रिछारिया, सन्दीप कन्नौजिया, अमित गुरु, अनिल सिंह बब्बन, अनवर अली, एड विजय सिंह, सदानन्द उपाध्याय, कृष्णचन्द्र पाण्डेय,  राकेश गुप्ता, विराज वीर अभिमन्यु, अकील शेख, शेषमणि गुप्ता, तामेश्वर पाण्डेय, राजन शुक्ला, राकेश त्रिपाठी, निठुरी सिंह, अश्फाक हुसैन अंसारी, संतोष मदनलाल, सुहेल अहमद सहित समस्त  काँग्रेस पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments