गोरखपुर में 45.5% , फूलपुर में 37.39% मतदान



गोरखपुर/इलाहाबाद/लखनऊ - गोरखपुर से रहे सांसद योगी आदित्यनाथ और फूलपुर सिरोही सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने पूरे उत्तर प्रदेश का कार्यभार योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री के रूप में संभाल रही हैं जिसके बाद गोरखपुर फूलपुर की लोकसभा सीटें खाली हो गई जिसके बाद उन रिक्त सीटों पर मतदान रविवार को संपन्न हुआ।

गोरखपुर में 47.45% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही फूलपुर में महज 37.39% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं बिहार के अररिया लोकसभा सीट पर 57% लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
रविवार को विधानसभा की सीटों के लिए भी उपचुनाव हुआ जिसमें जहानाबाद किसी के ऊपर 50.069% और भभुआ की सीटों पर 54.03% मतदान हुआ जिसका परिणाम 14 मार्च को घोषित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments