अच्छी खबर : अब मात्र ₹20 में एम्स नई दिल्ली के डॉक्टर केएमसी हॉस्पिटल में करेंगे इलाज ।


 

देवदह ब्यूरो महराजगंज ।

 जनपद महराजगंज में  केएमसी डिजिटल अस्पताल में जब से सरकारी दर पर चिकित्सीय सुविधाओं को देने की  शुरुआत हुई हैं तब से नित नए आयाम चिकित्सा सेवा में स्थापित हो रहा है । जिससे जनपद महराजगंज सहित पूर्वांचलवासियों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा । मेडिसिन  एंड क्रिटिकल केयर विभाग में एम्स नई दिल्ली से चिकित्सक डॉक्टर विजय शर्मा अब  केएमसी अस्पताल में चिकित्सा सेवा देंगे। बता दें डॉ विजय शर्मा  एम्स  में चिकित्सा सेवा दे रहे थे। यह भी बता दें कि स्त्री एवं प्रसूति रोग क्रिटिकल केयर के बाद अब मेडिसिन विभाग में क्रिटिकल केयर की टीम के वरिष्ठ विशेषज्ञ के रूप में  डॉ विजय शर्मा  ज्वाइन  कर लिए है । सरकारी दर के अनुसार डॉ विजय  केवल ₹20 मात्र में ही इलाज करेंगे। केएमसी अस्पताल में समस्त  विभाग में भी क्रिटिकल केयर विभाग प्रारंभ हुआ , विभाग के वरिष्ठ ई ए न टी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ मेजर डॉ यश वर्धन सिंह व सीनियर क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील मिश्रा अमित, डॉक्टर सरबोरी शहा की संयुक्त टीम आकस्मिक चिकित्सा चिकित्सा सेवा दे रहे हैं ।आपको  बता दें की जबसे हॉस्पिटल परिवार ने सभी प्रकार के चिकित्सीय सेवाओं को सरकारी दर से करने का निर्णय लिया है जनपद महराजगंज सहित पूर्वांचलवासियों के साथ साथ आम जनमानस को संजीवनी मिली है ।यह भी बताते चले कि मात्र २० रुपए में ही समस्त विभागों में जैसे न्यूरो, ई एन टी, मेडिसिन, नेत्र रोग, छाती रोग,हृदय रोग , जनरल सर्जरी, आदि विभागों में इलाज करा सकेंगे।



Post a Comment

0 Comments