महराजगंज, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार एंव पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना बृजमनगंज व कोल्हुई में थानाध्यक्ष तथा पुलिस बीट इस्पेक्टरो के साथ बैठक कर ग्राम सभाओं की स्थिति की जानकारी ली । जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि संवेदनशील व अतिसंवेदन शील बूथो पर कडी नजर रखें । क्षेत्र में कम्यूकेशन को बढाये, और मो0न0 भी ले ले जिससे चुनाव में खलल डालने,व क्राइम से जुडे ब्यक्ति तथा चुनाव में ब्यवधान पैदा करने वाले ब्यक्ति के प्रति कार्यवाही शुरू कर दिया जाय । क्षेत्र में अवैध शराब वितरण व दावते देने वाले प्रत्याशियो के प्रति कार्यवाही की जाय । बिना परमिट की गाडी को सीज करें । क्षेत्र में पुलिस फ्लैग मार्च व दौडे के साथ पुलिस मोबाइल बाहन को तेज किया जाय । उन्होने कहा कि प्रत्याशियों की थाने में बैठक कर सुझाव दें कि चुनाव को एक समन्वय के साथ चुनाव का प्रचार व मतदान करायें । अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही से न हिचके ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी क्राइम व बारदात से जुडें ब्यक्ति को सलाखो के पीछे डाले जाय । संवेदनशील गावों में विशेष नजर रखें । बीट इस्पेक्टर व कास्टेवल अपने क्षेत्र में अवैध सामानो का वितरण तथा अवैध असलहो पर ध्यान रखें एंव पता चलने पर जब्त करने की कार्यवाही करें ।
0 Comments