नितेश मिश्र पत्रकार
देवरिया समाचार - सदर कोतवाली क्षेत्र के अहिलवार गांव के रहने वाले नरेंद्र मिश्र, पप्पू शहर के भटवलिया के पास मकान बनवाकर रहते हैं। उनके भतीजे अमित मिश्र ठेकेदारी करते थे। शुक्रवार की दोपहर शहर के आईसीसीआई बैंक से पैसा निकालने की बात कह कर अमित घर से निकले। मिली जानकारी के अनुसार इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया।
इसके बाद वे अपनी कार खुद चलाते हुए पकड़ीबाजार की तरफ जाने लगे। देवरिया पकड़ी मार्ग पर हरैया पुलिया के पास बाइक सवार कुछ लोगों ने उनको रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुछ देर तक बात करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने सामने से उन्हें सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके
वारदात की जानकारी राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक पिस्टल व गोली बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाजपा नेता के भतीजे की हत्या की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए हैं। इसे देखते हुए वहां पर पीएसी तैनात कर दी गई है।
0 Comments