आंगन की सरिया से लटककर युवक ने दी जान, सुसाइड नोट भी हुआ बरामद

अतिश राजपूत
शुक्लागंज उन्नाव - शुक्लागंज स्थित ब्रह्म नगर पोनी रोड में एक युवक ने लगाई फाँसी बताया जा रहा है कि युवक ने अपने घर के आंगन में लगें सरिया मे रस्सी का फंदा बनाकर उसमे झूला गया, मृतक का नाम मनीष यादव है। यह कानपुर जूही के रहता था पानी रोड़ स्थित ब्रह्म नगर में अपना घर बनवा रहा था उसने घर के अगने में लगे सरिया में रस्सी पर झूल गया, मृतक का एक बच्चा है जिसकी उम्र 7 साल है इनकी पत्नी का नाम संगीत है इनके पिता का रामचंद्र यादव है मृतक कि उम्र 35 साल है मृतक के पास से सुसाइट नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि अपने ख्याल रखना और मेंरे बच्चे का ख्याल रखना और तुम दूसरी शादी कर लेना मैं तुम लोगों को छोड़कर जा रहा हूँ तुम्हारा पति मनीष।

Post a Comment

0 Comments