लखनऊ(आरएस) - आज राज्यसभा के 10 सीटों के परिणाम आ गए है, जिसमे 9 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की और 1 सीट जया बच्चन के रूप में समाजवादी पार्टी को मिली, 10वी सीट पर कुछ देर असमंजस रहने के बाद बीजेपी के झोले में जीत मिली। भाजपा के 8 उम्मीदवार अरुण जेटली, अशोक बाजपेयी, कांता करदम, हरनाथ सिंह यादव, अनिल जैन, सकलदीप राजभर, विजय पाल सिंह तोमर, जीवीएल नरसिम्हा राव का चुना जाना पहले से ही तय माना जा रहा था लेकिन मतगणना के बाद नौंवी सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार अनिल अग्रवाल विजयी घोषित कर दिए गए, और भाजपा - बसपा की एक-एक वोट रद्द हो गई।
0 Comments