अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस व गरीबों के बच्चों को साक्षर बनाने हेतु विद्यालय का हुआ उद्घाटन


नितेश मिश्र

देवरिया,भटनी - अत्याधुनिक सुविधावो से लैस व गरीब के बच्चों को साक्षर बनाने हेतु  सेंट थामस सीनियर सेकेंड्री स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ल जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विशिष्ट अथिति के रूप में देवरिया के पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर जी मौजूद रहे।



  देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवां(पिपरा देवराज) ग्राम में सेंट थामस सीनियर सेकेंड्री स्कूल का उदघाटन किया गया इस मौके पर रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कर्मचारियों ने भी काफी सहयोग किया स्कूल का उद्घाटन विधायक कमलेश शुक्ल जी के द्वारा किया जाना था लेकिन किसी कारण वस वह उद्घाटन समारोह में सम्मिलित न हो सके उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि एवम पुत्र संजीव शुक्ल ने उद्घाटन पूजन के बाद फीता काट कर किया

  कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता के संचालन से हुआ वही मंच पर विराजमान अतिथियों को मालाएं पहनाने के साथ ही साथ साल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

  वही लोगो का मन बहलाने के लिए प्रशिद्ध भोजपुरी लोक गीत गायक विजेंन्द्र गिरी एवं मुन्नीलाल सावलिया का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसका लोगों ने जम कर आनन्द लिया जहाँ एक तरफ प्रसिद्ध गायक अपने सुरों का जलवा विखेर रहें थें, वही छोटे बच्चो ने अपने कार्यक्रम के जरिये लोगो का मन मोह लिया।

जब मुख्य अतिथि को संबोधन का मौका मिला तो उन्हों ने बच्चो के भविष्य को सवारने के सहयोग में सराहनीय कदम बताया और कहा की अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी और संस्कृत भाषा पर भी विद्यालयों को ध्यान देना चाहिए संस्कृत हमारी देव भाषा के साथ सीधी भाषा है जिसे हमें अवश्य आनी चाहिए हिंदी तो प्रत्येक विद्यालयों में प्राथमिकी तौर पर पढाई जानी चाहिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी बच्चों को बचपन से ही जागरूक करने की जरुरत है। वही पर्यावरण सेवक विकाश तिवारी ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया।

 वही जब प्रबंधक निदेशक से बात की गयी तो उन्हों ने बताया की हमारे विद्यालय में सभी प्रकार के सुविधाएँ सुनिश्चित कराइ गई हैं हमरे विद्यालय की छमता को नर्सरी से १२वीं कक्षा तक रखी गई है। इसे भविष्य में बढाया जा सकता है आवगमन हेतु वाहनों की सुविधा भी रखी गई है पीने के लिए आर वो वाटर, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर लैब, केमेस्ट्री लैब, सीसी टीवी कैमरों की उचित व्यवस्था, व्यक्तिगत हाल, खेल कूद के मैदान, सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड , अनुभवी अध्यापक, डांसिंग क्लास, कराटे क्लास आदि कई और भी सुविधाए दी गई है।

जिससे की बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इस मौके पर संतोष गुप्ता (प्रबंधक), श्रीकान्त शाहू (संथापक), बलराम जायसवाल (अध्यक्ष नगर पंचायत भटनी), धर्मवीर गुप्ता (यूवा नेता सपा) आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments