उत्तरप्रदेश (गोरखपुर,फूलपुर) - उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट के परिणाम ने गोरखपुर की इतिहास में भूचाल सा ला दिया था, 28 साल भाजपा को ऐतिहासिक लोकसभा सीट पर गोखपुर में हार हुई है।
गोरखपुर में सपा से प्रवीण कुमार निषाद को कुल 4,56,437 वोट मिले, वही भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल कुल 4,34,467 वोट मिले इस प्रकार से सपा को 21,961 वोटो से विजयश्री प्राप्त हुआ।
फूलपुर की लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल ने 59,613 मतों से जीत दर्ज की, सपा उम्मीदवार नागेंद्र पटेल को 3,42,437 और भाजपा उम्मीदवार योगेंद्र पटेल को 2,83,183 वोट मिले।
0 Comments