फाइल फोटो
अंगद गुप्ता पत्रकाररुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर शिवाला वार्ड निवासी आकाश गौड़ उम्र 18 वर्ष अपने पिता उमेश गौड़ से मिलने मुम्बई जा रहा था, पर कब कोई अनहोनी घट जाए कोई नही जानता वह आगरा के समीप वापी स्टेशन पर पानी पीने के लिए नीचे उतरा उसी वक़्त ट्रेन चल दी चढ़ते समय पैर फिसल गया वह ट्रेन के नीचे आ गया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी सूचना मिलने पर घर पर सभी सदस्यों का रो रो बुरा हाल था ।
0 Comments