लंदन (एजेंसी) - अंतरिक्ष वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया 1963 में 21 वर्ष की आयु से ही हॉकिंग बीमारी से ग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद इस बीमारी से जूझते उन्होंने अपनी जीवन की आखिरी सांस ली।
उनके पास 12 मानद डिग्रियां थी, उन्होंने ब्लैक होल और बिग बैंग कि थोरी को समझाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उनके निधन की जानकारी उनके परिवार के प्रवक्ता ने बुधवार को दिया, प्रोफेसर हॉकिंग के तीन बच्चो ने शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन की पुष्टि की।
उनकी प्रतिभा और ज्ञान का पूरी दुनिया ने लोहा माना था हम उन्हें अनंत काल तक याद रखेंगे, हॉकिंग को अमेरिका के विशेष नागरिक का दर्जा प्राप्त था,अल्बर्ट आइंस्टीन के बाद सबसे प्रतिभाशाली और बुद्धिमान भौतिकविद थे।
0 Comments